जिम्मेदारी से अपने कर्तव्य का पालन करने वाले को ही जनता आपना उमींदवार बनाएगी, सतपाल कालड़ा

0
1631

सहारनपुर 29 नवम्बर ( मेहताब/भूपिंदर ) जो समाज सेवा में कार्य करते पूरी जिम्मेदारी से अपने कर्तव्य का पालन करेगा जनता उसी को आपना उमींदवार बनाएगी यह शब्द है वार्ड नम्बर 24 से सात पाल कालड़ा जी के जिन्हो ने जनता से वादा किया है की हम कई सालो से रुके हुए वार्ड नम्बर 24 की बिजली पानी टूटी सड़के की समस्या को पहल की आधार पर हल करवाए गए,