सहारनपुर , 29नवम्बर 2017 (परवेज अहमद / कुनाल अरोड़ा ) :-नगर निकाय चुनाव में सभी 11 निकायों में औसतन 67.28 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया ! जनादेश को लेकर सभी प्रत्याशियों की धड़कने तेज हो गयी है ! बुधवार को सभी प्रत्याशियों का भाग्य ई वी एम मशीन में कैद हो गया ! प्रत्याशियों का भाग्य एक दिसम्बर को होने वाली मतगणना के बाद आयेगा ! शुक्रवार को मतगणना होनी है और दोपहर बाद ही नतीजे सामने आने शुरू हो जायेगे ! मतदाताओ और प्रत्याशियों को ज्यादा इँतजार नही करना होगा क्योँकि दूसरे दिन ही रिजल्ट सामने आने वाला है !
नगर निकाय चुनाव 11 निकायों में औसतन 67.28 प्रतिशत मतदान ! जनादेश को लेकर सभी प्रत्याशियों की धड़कने तेज,
सहारनपुर में बुधवार को सभी 11 निकायों में औसतन 67.28 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि महापौर के लिये 61.58 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया ! सर्वाधिक मतदान सरसावा नगर पालिका में 81.46 प्रतिशत हुआ ! वही इसी के विपरीत सबसे कम मतदान गंगोह में 55.94 प्रतिशत हुआ ! कुछ स्थानो पर वोटर लिस्ट में नाम ना होने पर मतदाता और प्रत्याशियों के बीच झड़पें भी हुई ! कुल मिलाकर मतदान शाँतिपूर्ण सम्पन्न हुआ !
यहाँ पर हुआ इतना मतदान :-
सहारनपुर नगर निगम 61.58 प्रतिशत
नगर पालिका सरसावा 81.46 प्रतिशत
नगर पालिका नकुड 74.23 प्रतिशत
नगरपालिका गंगोह 55.94 प्रतिशत
नगरपालिका देवबंद 60.42 प्रतिशत
नगरपंचायत अम्बेटा पीर 74.40 प्रतिशत
नगरपंचायत नानोता 71.27 प्रतिशत
नगरपंचायत रामपुर मनि. 73.13 प्रतिशत
नगरपंचायत तितरो 71.59 प्रतिशत
नगरपंचायत सुल्तानपुर चिलकाना 80.40 प्रतिशत
नगरपंचायत बेहट 74.81 प्रतिशत
(कुल मतदान 61.28 प्रतिशत )
सुरक्षा इन्तेजाम :- विधानसभा चुनाव के बाद से ही सहारनपुर हिँसा को लेकर सुर्खियों में रहा है ! जिस कारण सहारनपुर में शाँतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराना पुलिस के लिये चुनौती थी ! इसी को लेकर सहारनपुर में मतदान के दिन सुरक्षा को लेकर काफी कड़े इन्तेजाम किये गये ! सुरक्षा के लिये पुलिस , पीएसी और अर्धसैनिक बलो के जवानो को तैनात किया गया !