“कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल नकोदर में मनाया गया पहला सालाना दिवस “

0
1827

नकोदर ( टोनी ) कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल नकोदर में प्रिंसिपल श्रीमती रविंद्र माहल की अगुवाई में स्कूल का पहला सालाना दिवस बहुत ही धूम-धाम से मनाया गया इस विशेष अवसर पर मुख्य मेहमान के तौर पर iPS लोकनाथ आंगरा, चेयरर्पसन श्रीमती आर.आर. आंगरा, मैनेजिंग डायरेक्टर रिपुजीत आंगरा, श्रीमती कीर्ति आंगरा, कैंब्रिज इंटरनेशनल सोसाइटी टीम के भारत भूषण बेदी, संजय पासी, राजकुमार धीमान,विशेष रूप में शामिल हुये

प्रोग्राम का आगाज छात्रों द्वारा गणेश वंदना गा कर किया गया यह सालाना दिवस पर विशेष थीम “आगाज ए बिगिनिंग “के अंतर्गत किया गया इस थीम को छात्रों ने बहुत ही अच्छे ढंग से निभाया इस प्रोग्राम में स्कूल के किंडरगार्टन के नन्हे मुन्ने बच्चों ने फ्लावर डांस ,रंगोली,, अरेबियन , कलर्स ऑफ रेनबो, आदि नाच प्रस्तुत किया इसके इलावा सीनियर छात्रों ने कत्थक,राजस्थानी, कठपुतली डांस ,कव्वाली, माईस ,और भांगड़ा प्रस्तुत किया

मैनेजिंग डायरेक्टर रिपुजीत आंगरा और स्कूल के प्रिंसिपल श्रीमती रविंद्र माहल जी ने प्रोग्राम के थीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल नकोदर छात्रों की सफलता का आगाज है वह दिन दूर नहीं जब स्कूल के छात्र कामयाबी की ऊंचाई को छुऐगे अंत में किंडरगार्टन की कोआर्डीनेटर श्रीमती अर्शदीप में आए हुए मेहमानों,छात्रों,और उनके माता-पिता का धन्यवाद किया जिनके सहयोग से यह प्रोग्राम अंजाम तक पहुंचा प्रोग्राम के अंत में स्कूल सॉन्ग और राष्ट्रगीत गाया गया और बच्चों को सम्मानित किया गया इस अवसर पर सिटीजन अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के ,के के शर्मा, सतिंदर सिंह एसएसपी नवांशहर, नवजोत सिंह माहल SSP खन्ना, विवेकशील सोनी SSP पठानकोट, लर्निंग विंग्स एजुकेशन सिस्टम के चेयरपर्सन अजय भी उपस्थित थे