बरनाला।17 दिसंबर ( अखिलेश बांसल ) मलेशीया में आयोजित हो रही एशिअन मैन्ज नैटबाल चेंपियनशिप में भारत की टीम फाईनल मेंजा पहुंची है। जिसका मुकाबला पाकिस्तान की टीम से आर-पार की लड़ाई आज होगी। यह जानकारी नैटबाल फैड्रेशन आफ इंडिया के महासचिव हरिओम कौशिक व नैटबाल प्रोमोशन एसोसिएशन पंजाब के महासचिव एडवोकेट करन अवतार कपिल ने दी है।
भारत के नैटबाल संगठनों के पदाधिकारियों ने बताया कि मलेशीया में एशिअन मैन्ज नैटबाल चेंपियनशिप की शुरूआत 13 दिस्ंबर से हुई थी। जिसके लिए भारत की ओर से भाग लेने को पहुंची टीम में उप-कप्तान नितिन के साथ राकेश, युद्धबीर सिंह, अंकित, विपन दहिया, अनिल, चेतन, कुलदीप शर्मा, आकाश बत्रा, सिकन्दर, चंदनदीप खिलाड़ी शामिल थे। खेल के पदाधिकारियों ने दावा किया है कि उनकी टीम स्वर्ण पदक ही हासिल करेगी।
बरनाला।17 दिसंबर ( अखिलेश बांसल ) मलेशीया में आयोजित हो रही एशिअन मैन्ज नैटबाल चेंपियनशिप में भारत की टीम फाईनल मेंजा पहुंची है। जिसका मुकाबला पाकिस्तान की टीम से आर-पार की लड़ाई आज होगी। यह जानकारी नैटबाल फैड्रेशन आफ इंडिया के महासचिव हरिओम कौशिक व नैटबाल प्रोमोशन एसोसिएशन पंजाब के महासचिव एडवोकेट करन अवतार कपिल ने दी है।
भारत के नैटबाल संगठनों के पदाधिकारियों ने बताया कि मलेशीया में एशिअन मैन्ज नैटबाल चेंपियनशिप की शुरूआत 13 दिस्ंबर से हुई थी। जिसके लिए भारत की ओर से भाग लेने को पहुंची टीम में उप-कप्तान नितिन के साथ राकेश, युद्धबीर सिंह, अंकित, विपन दहिया, अनिल, चेतन, कुलदीप शर्मा, आकाश बत्रा, सिकन्दर, चंदनदीप खिलाड़ी शामिल थे। खेल के पदाधिकारियों ने दावा किया है कि उनकी टीम स्वर्ण पदक ही हासिल करेगी।