कोटकपूरा 20 जनवरी (सुनील जिंदल ) पंजाब सरकार के घर घर नौकरी देने की चलाई मुहीम के तहत
जिला प्रसाशन फरीदकोट की तरफ से 10 हजार बेरोजगार नोजवानो को नौकरी देने के लिए रजिस्टर्ड करने का टारगेट शुरू किये जाने से 2200 नोजवानो को रोजगार दे दिया गया है इस अवसर पर श्री गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में जिला रोजगार गेनरटीओ ट्रैनिग दफ्तर और पंजाब स्किल डेवलपमेंट मिशन की तरफ से लगाए गए रोजगार मेले के दौरान नौजवानो को ADC केशव हिंगोई ने सम्बोधित भी किया
श्री केशव हिंगोई (ADC) ने कहा कि इस रोजगार मेले का मुख्य लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार नौजवान लड़के लड़कियों को रोजगार मुहैया करवाना है उन्होंने बताया कि आज यह रोजगार मेला 50 से ज्यादा अलग अलग कम्पनियो के उद्योगपतियों के सहयोग से लगाया गया है .इस मेले में युवा वर्ग को अलग अलग जरूरतमंद कंपनियों के साथ सम्पर्क करवाया गया है जिससे कपनियों को आसानी से कुशल कार्य मिल सके उन्होंने बताया कि लगाए गए इस रोजगार मेले में 4500 से करीब उमीदवारो की तरफ से भाग लिया गया जिनमे से अलग अलग कंपनियों द्वारा 2200 योग उमीदवारो का रोजगार के लिए चुनाव किया गया है उन्होंने बताया कि जिले में अलग अलग स्कीमों के अधीन 5 स्किल डेवेलपमेंट केंद्र चल रहे हैं जिनमे से बेरोजगारों को अलग अलग कोर्स की सिखलाई देकर रोजगार के काबिल बनाया जाता है.