टोल प्लाजा वालों द्वारा जनता का पैसा लूट उनको बनती सुविधाएं देने की बजाय अपनी जेबे भरी जा रही हैं।,

0
1145

फाजिल्का 28 नवम्बर ( सुरिन्द्रजीत सिंह ) सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल टैक्स लगाए गए हैं लेकिन इन टोल टैक्सो पर लोगों से लाखों रुपए वसूलने के बावजूद भी बनती सुविधाएं लोगों को मुहैया नहीं करवाई जा रही और इन टोल प्लाजा वालों द्वारा जनता का पैसा लूट उनको बनती सुविधाएं देने की बजाय अपनी जेबे भरी जा रही हैं।
हम बात कर रहे हैं पंजाब के जिला फाजिल्का के फिरोजपुर फाजिल्का नेशनल हाईवे पर बने इन दो टोल प्लाजा की जो चेतक इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा लगाये गये है जहां सिर्फ 50 किलोमीटर से भी कम दूरी पर पड़ते इन टोल प्लाजा पर रोजाना ही हजारों वाहन गुजरते हैं और वाहनों से टोल प्लाजा वालों द्वारा टोल टैक्स तो वसूला जा रहा है लेकिन नियमों मुताबिक लोगों को बनती सुविधाएँ नहीं दी जा रही और इस सड़क पर काफी कमियां पाई जा रही है।
जहां इस टोल प्लाजा का आज हमारी टीम द्वारा रियल्टी चेक किया गया था देखा कि इस हाईवे पर पिछले 10 साल से बनी सड़क को दोबारा बनाया नहीं गया जो जगह जगह से टूटी पड़ी है और इस सड़क पर लगे डिवाइडर भी जगह-जगह से टूट चुके हैं और इन डिवाइडरों की टूटी हुई ग्रिल्ले हादसों का कारण बन रही है और तो और इस टोल प्लाजा पर इस सड़क पर होने वाले हादसों के लिए एम्बुलेंस तो लगाई गयी है लेकिन लोगों को एंबुलेंस की सुविधा देने वाली एंबुलेंस की खुद की रजिस्ट्रेशन भी एक्सपायर हो चुकी है जोकि ट्रांसपोर्ट विभाग के मुताबिक यह एंबुलेंस सड़क पर चलने लायक नहीं है और इस में रखी गई दवाइयां भी एक्सपायर हो चुकी है और एंबुलेंस के ड्राइवर को कंपनी द्वारा आज तक किसी तरह की फर्स्ट एड की ट्रेनिंग नहीं दी गई और ड्राइवर ने भी माना कि उसे कंपनी द्वारा कोई ट्रेनिंग नहीं दी गई और ड्राइवर को खुद नहीं पता था कि जरूरत पड़ने पर कौन सी बीमारी के लिए कौन सी दवा देनी है और शायद इस एंबुलेंस के ड्राइवर का लाइसेंस भी वैध नहीं है।
और इस सड़क पर गुजरने वाले वाहन चालक भी इन टोल प्लाजा वालों से काफी खफा नजर आ रहे है जहां इस सड़क से गुजरने वाले राहगीरों ने बताया कि कंपनी द्वारा 2008 से टोल टैक्स शुरू किया गया था लेकिन पिछले कई सालों से सड़क की रिपेयर तक नहीं की गई और बाकी जगहों पर अप डाउन की सुविधा 24 घंटे की दी जा रही है लेकिन यह टोल प्लाजा वालो द्वारा 24 घंटे की बजाय सिर्फ 12 घंटे ही पर्ची मानी जा रही है उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा वालों द्वारा सरेआम लोगों से लूट की जा रही है उन्होंने पर्शाशन पर भी इन टोल प्लाज़ा वालों की मिली भुगत के आरोप लगाते हुए कहा कि आज तक किसी अधिकारी ने आकर इनको चैक नहीं किया गया लोगों ने बताया कि हमसे इतनी ज्यादा वसूली की जा रही है लेकिन टोल प्लाजा हमें कोई सुविधा नहीं दे रहा और प्रशासन इससे बेखबर बना हुआ है उन्होंने प्रशासन से माँग करते हुए कहा कि टोल प्लाजा द्वारा लोगों को उनकी बनती सही सुविधाएं दी जाए ताकि कोई दुर्घटना ना हो सके।