जिला के तपामंडी के विद्यार्थियों को मिला मैथ पार्क शिक्षा के क्षेत्र में आधुनिक तकनीकी योजनाएं लाना समय की जरूरत : डिप्टी कमिशनर

0
1230

बरनाला,24अक्टूबर (अखिलेश बंसल) जिला में गणित के महान विद्वान श्रीनिवास रामानुजन के नाम पर बनाए गए मैथ
पार्क को बुधवार के दिन कस्बा तपा मंडी के विद्यार्थियों के सपुर्द कर दिया गया। जिसका उद्घाटन जिला के डिप्टी कमिशनर श्री घणश्याम थोरी ने किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिएआधुनिक तकनीकी योजनाएं लाना समय की जरूरत है। ऐसा ही दूसरा पार्क तपा में ही लड़कियों के सरकारी स्कूल में और जिला के अन्य स्कूलों में भी बनवाए जाएंगे।
गौर हो कि तपा के सरकारी स्कूल (लडक़े) में निर्माणित किए गए मैथ पार्क पर 1 लाख 13 हजार 720 रुपए का खर्च हुआ है। जिसमें से 43 हजार 630 रुपए गणित के अध्यापक संजीव कुमार ने जेब से और बाकी स्कूल को मिले फंडों से किया है। उक्त पार्क को निर्माण करने की शुरूआत जून महीने में की थी। जिसको लेकर डिप्टी कमिशनर ने पूरे मैथ पार्क का सर्वे करते हुए बारीकियां जानी। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी (सैक.) मैडम राजवन्त कौर, जिला शिक्षा
अधिकारी (प्रा.) धर्मपाल सिंगला, सरकारी स्कूल तपा के प्रिंसीपल दर्शन सिंह चीमा, वाईय प्रिंसीपल रजिन्दर पाल सिंह, लेक्चरर विनोद कुमारी, नगर कौंसिल तपा के प्रधान अशवनी कुमार आदि उपस्थित थे।