वल्ला चौंकी मामले में डीसी और सीपी को एससी कमीशन का नोटिस

0
1475

अमृतसर 21 दिंसबर(धर्मवीर गिल लाली) वल्ला पुलिस चौकी में 18 वर्षीय रिंकू उर्फ टिंका की पुलिस द्वारा टॉर्चेर के दौरान मौत होने के मामले में राष्ट्रीय  अनुसूचित जाति आयोग (एससी कमीशन ) ने संज्ञान लेते हुए अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर तथा पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी कर बुधवार 23 दिसंबर को दोपहर 3. 30 बजे सर्किट हाउस में एक्शन टेकन रिपोर्ट लेकर आने के निर्देश दिए हैं। आयोग के उपाध्यक्ष डॉक्टर राजकुमार वेरका ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 302 लगाने के साथ साथ साथ एससी एक्ट भी लगाने के निर्देश जारी किये हैं।

डॉक्टर वेरका ने पंजाब में दलितों पर बढ़ते उत्पीड़न के मामलों पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि आयोग ऐसी घटनाओं पर सख्ती से पेश आएगा। उन्होंने बताया कि आज पंजाब के लोगों  के दिलों में सरकार और पुलिस के प्रति बहुत गुस्सा है। अभी अबोहर मामला शांत नहीं हुआ और एक ये घटना सामने आ गयी है। वास्तव में मौजूदा पंजाब सरकार लॉ एंड ऑर्डर कायम करने में नाकामयाब रही है। इसलिए इस तरह की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ रही हैं।

गौरतलब है कि लूट-पाट के आरोप में शनिवार को हिरासत में लिए गए 18 वर्षीय रिंकू उर्फ टिंका को वल्ला पुलिस चौकी में इतना टॉर्चर किया गया कि उसकी रविवार शाम को चौकी में ही मौत हो गई। रिंकू की मां सीता का आरोप है कि पुलिस उसके बेटे को झूठे आरोप में उठा कर ले गई थी। उन्होंने पुलिस वालों से उसे छोड़ने का आग्रह किया तो 2 हजार रुपए मांगे गए, लेकिन वह इतने पैसे नहीं दे पाए।