कांग्रेस पार्टी को छोड़ कर अकाली दल में हुए शामिल

0
1330

अमृतसर 22  दिसंबर (गिल धर्मवीर ) के अधीन आते अटारी कसबे के गाँव वडाला भीटेविंड के सरपंच सविंदर सिंह टैनी की प्रेरणा के चलते कांग्रेस पार्टी के टकसाली परिवार जो के हल्का अटारी के विकास कार्यो से प्रभावित हो के सरोमणि अकाली दल का दामन थाम लिया,
आज कैबिनेट मंत्री सरदार गुलजार सिंह राणिके ने 21 परिवार जो कांग्रेस पार्टी को छोड़ कर अकाली दल में शामिल हुए उन्हें सिरोप्यो पा के पार्टी में शामिल किया।
इस अवसर पर सरपंच हरदेव सिंह गौसा बाद,जगरूप सिंह सरपंच,जैमिल सिंह,हनी मेहरा,सुखदेव सिंह,सरपंच गुरबाज सिंह धोल,गुरजीत सिंह,बीर सिंह,प्रेमपाल सिंह कोटला आदि गणमान्य लोग हाजर थे
अमृतसर से धर्मवीर गिल की रिपोर्ट