वकीलो का फूटा गुस्सा, सड़क जाम कर जताया विरोध।

0
1645

बस्ती 17  दिसंबर ( इमरान अली )  ग्रामीण न्यायालय बनाए जाने के विरोध में जनपद के वकीलो ने कई दिनों के हड़ताल के बाद आज सड़क जाम कर अपना विरोध दर्ज कराया।
जनपद के वकील ग्राम न्यायालय बनाए जाने का कई दिनों से विरोध कर रहे थे। इसके विरोध से न्यायालयों से आने वाले फरियादियो को निराशा ही हाथ लग रही है इनके आज उग्र हो जाने से फरियादी भी वापस होने को मजबूर होते रहे। देखना है की कब तक फरियादी अपनी फ़रियाद से महरूम रहेंगे।