साहस का परिचय देते हुए उसे जिन्दा बचा लिया ।

0
1233

बस्ती 22  दिसंबर ( विवेक  पल ) स्थानीय अमहट के पुराने पुल पर से आज सायं करीब पांच  बजे एक युवती ने होण्डा एक्टिवा से आकर कुआनो में छलाँग लगा दी । मौके पर मौजूद नाविक और दो युवकों ने साहस का परिचय देते हुए उसे जिन्दा बचा लिया ।
घटना के समय पुल पर से गुजर रहे दो युवकों राघवेन्द्र शुक्ल बक्सर एवं आदर्श सिंह नेउरी गाड़ा कुसरौत ने भी नदी में कूदकर उस लड़की को जिन्दा बचा लिया ।
लड़की का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है ।