शारीरिक विकलांगता से अधिक कठिन मन की विकलांगता

0
1475

बस्ती 3 दिसंबर( विवेक पाल ) शारीरिक विकलांगता से अधिक कठिन मन की विकलांगता है। यदि विकलांग बच्चों में शिक्षक साहस भरे तो वे सामान्य बच्चों से बेहतर, प्रदर्शन कर देश समाज के लिये रचनात्मक योगदान कर सकते हैं। यह विचार जिलाधिकारी अनिल कुमार दमेले ने कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटेश्वर पार्क के परिसर में विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर समेकित शिक्षा के तहत आयोजित एक दिवसीय खेल कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये व्यक्त किया।

13

12