सूचना विभाग द्वारा जनपद के सम्मानित पत्रकारों से झंडा दिवस के अवसर पर अंशदान की अपील

0
1301

बस्ती 07 दिसम्बर ( विवेक पाल ) जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल सुशील कुमार द्विवेदी जनपद बस्ती ने 07 दिसम्बर 2015 को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस निधि की स्थापना पूर्व सैनिकों तथा शहीद सैनिकों के आश्रितों के कल्याण हेतु आम जनता से योगदान प्राप्त करने के उद्देश्य से 1949 में की गयी। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रत्येक वर्ष 07 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है।
माननीय कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह, माननीय जिला जज महोदय श्री मसऊद अली सिद्दीकी, श्री लक्ष्मी नारायण आईपीएस डीआईजी तथा अनिल कुमार दमेले जिलाधिकारी बस्ती को फलैग लगाया गया। सभी विशिष्ठ जनों ने देश की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले एवं सेना में कार्यरत सैनिक तथा उनके आश्रितों के कल्याण के लिए सशस्त्र सेना झंडा दिवस निधि में खुले मन से अंशदान किया।
जनपद बस्ती के समस्त विभागों तथा स्कूलों में जिलाधिकारी महोदय द्वारा हस्ताक्षरित पत्र एवं संदेश प्रतीक झंडों के साथ विभागेां का लक्ष्य निर्धारित करते हुए पूर्व में प्रेषित किया जा चूका है। जिला बस्ती ने पिछले वर्ष 2014 में झंडा दिवस पर निर्धारित लक्ष्य से अधिक धनराशि संग्रह करके प्रदेश स्थान ग्रहण किया था जिसमें जिला पंचायत राज अधिकारी एवं प्राचार्य संेट बेसिल्स स्कूल का योगदान सर्वाधिक रहा। सशस्त्र सेना झंडा दिवस में कार्यालय के कर्मचारी श्री राजकुमार मिश्र, जगदीश चन्द्र ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। स्थानीय सूचना विभाग द्वारा जनपद के सम्मानित पत्रकारों से झंडा दिवस के अवसर पर अंशदान की अपील की गयी है।
—————