कुदरहा, गाना, वैसिया कला, जिभियांव और छरदही गांव में महिला और पुरूषोें की अलग-अलग बैठक

0
1294

बस्ती 8 दिसंबर (विवेक पल ) ग्रामीणों को स्वच्छ जल के महत्व और शौचालय के उपयोग के बारे में नीर निर्मल परियोजना के तहत जानकारी दी जा रही है। कुदरहा विकास खण्ड के कुदरहा, गाना, वैसिया कला, जिभियांव और छरदही गांव में ग्राम एवं उद्योग विकास समिति के प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं द्वारा बैठके कर उन्हें शुद्ध पेयजल के उपयोग, स्वच्छता एवं पर्यावरण के लिये प्रेरित किया जा रहा है। कुदरहा, गाना, वैसिया कला, जिभियांव और छरदही गांव में महिला और पुरूषोें की अलग-अलग बैठक एवं वृहद बैठक, स्कूलों में बच्चों को स्वच्छता की जानकारी एवं बच्चों के माध्यम से प्रभातफेरी निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। इस अभियान में प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं ने बताया कि स्वच्छता से अनेक बीमारियों से दूर रहा रहा जा सकता है। अशुद्ध पेयजल के कारण अनेक प्रकार की जान लेवा बीमारियां फैल रही है। उन्हें शौचालय के उपयोग के बारे में एवं उनके महत्व के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। समिति के दीनदयाल दूबे, अशोक कुमार सिंह, आर.के. सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद, चक्रधर चौधरी आदि ने बैठकों में लोगों को प्रेरित किया कि वे इण्डिया मार्का द्वितीय हैण्ड पम्प के जल का सेवन करें और शौचालय का निर्माण कराकर अपने गांव को साफ सुथरा रखने में योगदान करें।

2