असमाजिक तत्वो की ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी।

0
1118

विषेश मोटर साइकिल दस्ता को एस0पी0 ने किया रवाना।
मोटर साइकिल दस्ता व बाहर से मिले पी0ए0सी0बल को एस0पी ने किया ब्रिफ।
चुनाव में गडबडी करने की कोषिष करने वालो की खैर नही।
बस्ती 9 दिसंबर ( विवेक पाल ) पुलिस अधीक्षक बस्ती ने चतुर्थ चरण के चुनाव के लिये पूर्व से जनपद मे लगे पुलिस बल के अतिरिक्त बाहर से मिली एक कम्पनी पी0ए0सी0 व 100 जवानो को डयूटी पर तैनात करते हुये असमाजिक तत्वो का पर सर्तक दृष्टी रखने का निर्देश्ज्ञ देते हुए ने 40 विश्ेष मोटरसाइकिल दस्ता बनाया तथा अति संवेदनषील पल्स वाले चुनाव क्षेत्रो में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जायेगी।

जिसमे से 10 दस्ता वर्दी मे व 30 मोबाइल दस्ता सादे मे मतदान केन्द्र वालो क्षेत्रो मे भ्रमणषील रहेगी तथा पूर्व से चिन्हित किये गये 340 संदिग्ध असमाजिक तत्व जो मतदान को प्रभावित कर सकते है उस पर सर्तक दृष्टी रहेगी साथ ही साथ अन्य व्यक्ति जो चुनाव मे गडबडी पैदा करने का प्रयास करेगा उन्हे तुरन्त गिरफतार कर लेगा।

DSC07542 DSC07539