अपने अधिकारों के लिये संघर्ष करते हुये शहीद किसान मेले का आयोजन

0
1265

बस्ती 8 दिसंबर ( विवेक पाल ) भारतीय किसान यूनियन द्वारा अपने अधिकारों के लिये संघर्ष करते हुये शहीद हो जाने वाले तीन किसानों की स्मृति में 11 दिसम्बर को मुण्डेरवा कस्बे में शहीद किसान मेले का आयोजन किया गया है। ज्ञात रहे कि वर्ष 2002 में पुलिस की फायरिंग में तीन किसानों की मौत हो गयी थी, उनकी स्मृति में प्रति वर्ष शहीद मेले का आयोजन किया जाता है।
भाकियू जिलाध्यक्ष राम मनोहर चौधरी ने बताया कि शहीद किसान मेले में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के साथ ही अनेक राष्ट्रीय, प्रान्तीय पदाधिकारी, मण्डल, जिला, तहसील एवं ब्लाकों के पदाधिकारी, देश के विभिन्न क्षेत्रों से किसान व किसान संगठनों के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही विभिन्न विभागांे के स्टाल भी लगाये जायेंगे।
शहीद किसान मेला दिन में 11 बजे से माल्यार्पण, पुष्पांजलि से आरम्भ होगा और पर्यावरण गोष्ठी के साथ ही किसान समस्याओं, चीनी मिलों के चलने के बावजूद गन्ना मूल्य निर्धारित न किये जाने, बकाया गन्ना मूल्य भुगतान, धान की खरीदारी न किये जाने के साथ ही अन्य किसान समस्याओं पर विचार कर आन्दोलन की रणनीति तय की जायेगी।