धार्मिक परिवार द्धारा प्राचीन तालाब मन्दिर में भजन संध्या के दोरान मेन्दी सन्धु (मीरा) ने अपनी सुरीली आवाज से सभी के दिलो को जीता ,

0
2455

लुधियाना 20  मार्च (सी एन आई) लुधियाना प्राचीन तालाब मन्दिर में आज सप्ताहिक भजन संध्या के दौरान 20 मार्च की शाम धार्मिक परिवार की और से पंजाब की प्रसिद्ध टी वी कलाकार व् भजन गायक मेन्दी सन्धु (मीरा) ने गणेश वन्दना से समारोह की शुरवात करते  हुए भगवान श्री कृष्ण जी शंकर भोले के गाये  भजन व् माता की गायी भेटो से सभी के दिलो को जीत लिया, मेन्दी सन्धु (मीरा) गाये भजन (में दूध कहे नाल रिड़का चाटी चो मधानी गया) ने सभी के दिलो को जीत लिया और उस के उपरान्त मेन्दी सन्धु (मीरा) ने मन्दिर में उपस्थित भक्तजनो द्धारा भजनो के लिए की गई फरमाइशों को भी पुरा करते हुए सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया जिस की सभी और से भारी सराहना की जा रही है  इस अवसर पर वहा पहुंचे  परमेश्वर वाणी समाचार के मुख्य सपादक रामा मोंगा ने कहा हम बहुत से अनेक धार्मिक समारोह में शिरकत करते है लेकिन ऐसी सुरीली ओर मिठास भरी आवाज़ बहुत ही कम सुनाई देती है , इस समारोह में मेन्दी सन्धु (मीरा) को मन्दिर कमेटी की और से सन्मानित भी किया गया, समारोह के समापन पर मन्दिर कमेटी की और से आरती के उपरान्त लंगर की भी ब्यवस्था की गई थी,  इस अवसर पर विनोद जैन , रामा मोंगा , अमृत बजाज ,कुणाल परुथी,मनोज भाटिया, साहिल परुथी, शेर सिंह , दविंदर तायल, हरीश ग्रोवर , सेवादार चड्डा , श्री राम अग्रवाल , रेखा जैन परमजीत सिधु, नीलम रानी, प्रीति शर्मा, महक शुक्ला, व्  बबीता कक्कर भी शामिल थी