FASTWAY केबल के गाेदाम में लगी भीषण आग, इमारत का एक हिस्सा गिरा

0
1805

गिल स्थित फास्टवे केबल के गोदाम में देर रात दो बजे आग लग गई। आग की वजह से इमारत का एक हिस्सा ढह गया है। फायर बिग्रेड की गाड़ि‍यां रात से ही आग बुझाने में जुटी हुई हैं। आग किस वजह से लगी है, अभी तक इस पता नहीं लग पाया है।

जानकारी के अनुसार फास्ट वे केबल के गोदाम में शुक्रवार रात को लगभग दो बजे आग लगी। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर बिग्रेड की गाड़‍ियां रात को की मौके पर पहुंच गई थी। रात से की आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। गोदाम में केबल होने की वजह से आग बुझाने में मुश्किलें आ रही हैं। आग की वजह से इमारत का एक हिस्सा भी ढह गया है।बताया जा रहा है कि इस इमारत में फास्ट वे का कॉल सेंटर भी था।