अबोहर के भीम हत्याकांड के तीन आरोपी पकड़े गए लालडू से, अभी और आरोपियों की धरपकड़ जारी

0
1276

फ़ज़िलका 15  दिसंबर  ( सुरिंदरजीत )  कैनाल रेस्ट हाऊस पर फिरोजपुर जोन के डीआईजी अमर सिंह चहल ने पत्रकारों को दी जानकारी, हरप्रीत सिंह उर्फ हैरी पुत्र कुलबीर सिंह निवासी पुरानी सूरज नगरी गली नं 6 अबोहर, राधे श्याम उर्फ राधीया पुत्र बृज लाल निवासी अजीमगढ़, गुलाबीया पुत्र देवा कृष्ण निवासी रामदेव नगरी को जलालाबाद के डीएसपी हरजिन्द्र सिंह गिल्ल ने टीम सहित लालडू से किया गिरफ्तार, आरोपियों से सख्ती से हो रही पूछताछ, जल्द किया जाएगा खुलासा, डीआईजी का दावा दो दिन के भीतर सभी आरोपी होंगे पुलिस की गिरफ्त में

केन्द्रीय मंत्री विजय सांपला द्वारा भीम टांक के परिवार को 12.50 लाख मुआवजे का एलान

भीम हत्याकांड में पहुंच हैं केन्द्रीय मंत्री विजय सांपला, अलग-अलग फंडों से 12.50 लाख रुपए का एलान, सवा 5 लाख रुपए मौके पर ही दिए, बाकी पैसा कागजी कार्रवाई संपूर्ण होते ही, रेस्ट हाऊस में किया पत्रकारों को संबोधित, अब गए हुए हैं शोक सभा में, मंत्री बोले किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा

अबोहर कत्ल कांड मामले में आज केद्रीय मंत्री विजय संपला ने अबोहर नेहरी विश्राम घर में पुलिस अधिकारीयों से मुलाक़ात करते हुए पीड़ित परिवार से सबंधित समाज के लोगो से भी मुलाकत करते हुए मामले सबंधी जानकारी ली और कारवाई को निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए , इसके बाद संपला संत नगरी स्थित मृतक भीम टांक के घर पहुंचे और परिवार सदस्यों से दुख का प्रकटावा किया और जाँच निष्पक्ष होने का भरोसा देते हुए अरोपिओं के विरुद्ध सख्त कारवाई किये जाने का भरोसा जताया .
अबोहर कांड पर आज अबोहर पहुंचे संपला ने कहा की भाजपा के कार्यकर्ताओं ने स्थिति बारे बताया है और उस पर हमने पुलिस प्रशासन को सख्त हिदायत की है कि पीड़ित परिवार को इन्साफ मिलेगा , उन्होंने कहा कि इस कत्ल कांड में किसी भी आरोपी को बक्शा नहीं जायेगा , उन्होंने कहा की चाहे उसका बेटा ही क्यों न हो , उन्होंने कांग्रेस के पूर्व सी पी एल लीडर और अबोहर से कांग्रेसी विधायक सुनील जाखड द्वारा इस मामले में फार्म होउस के मालिक को सतापक्ष से नजदीकी होने के कारण जाँच प्रभावित होने के बयानों पर कहा कि ” जाखड का काम तो सियासत करना है हमारा काम इन्साफ दिलवाना है  ” .
इसके उपरांत संपला ने पीड़ित परिवार के साथ मुलाकात करते हुए इन्साफ दिलाने का भरोसा दिया , इसके बाद उन्होंने धरना स्थल पर पहुँच कर लोगों को इन्साफ का भरोसा दिया उन्होंने कहा की सरकार की और से पीड़ित परिवार 7.50 लाख रूपए दिए जायेगे जिसकी पहली क़िस्त पांच लाख रूपए का चेक आज प्रशासन द्वारा दे दिया जएगा . इसके बाद केंद्र सरकार द्वारा दलित वर्ग के लिए दे जाने वाली सहायत राशि के रूप में 5 लाख रूपए जल्द ही दिल्ली से भेज दिए जायेगे .
वही डी आई जी अमर सिंह चहल ने कहा की पुलिस पूरी मुस्तेदी के साथ अरोपिओं को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है जिसमे से मुख्या आरोपी हरप्रीत सिंह हैरी के अलावा इसके दो साथी राधा उर्फ़ राधियाँ , गुलाब उर्फ़ गुलाबियाँ को चंडीगढ़ के नजदीक पंजाब – हरियाणा बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया गया . बकिओं को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा .