भीम हत्याकांड मामले में अमित डोडा को गिरफ्तार 30 दिसम्बर तक के पुलिस रिमांड पर,

0
1422
 फ़ज़िलका 21 दिसंबर (सुरिंदर सिंह) जिला फाजिल्का के अबोहर भीम हत्याकांड मामले में आज पुलिस ने मुख्य दोषी फार्म हाउस मालिक के भतीजे अमित डोडा को किया गिरफ्तार , अबोहर अदालत में पेश , अदालत ने 30 दिसम्बर तक भेजा पुलिस रिमांड पर
अबोहर के चर्चित भीम हत्याकांड मामले में आज फार्म हाउस के मालिक शिव लाल के भतीजे अमित डोडा को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया जहा पर अदालत ने उसे 30 दिसम्बर तक के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है , इस मामले में पुलिस ने अमित और शिव लाल डोडा के विरुद्ध 120 बी के तहत नामजद किया था और कुल बारह जनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था , इसके अलावा पुलिस ने अज्ञात जनों को भी इसमें नामजद किया था , अभी तक पुलिस ने कुल 13 जनों को गिरफ्तार किया है और बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है .
अदालत में पेश होने आये आरोपी अमित डोडा ने कहा की वह राजनीति का शिकार हुए है और इसके पीछे अबोहर से कांग्रेसी विधायक सुनील जाखड का हाथ है , मृतक भीम के परिवार के साथ उनके पारिवारिक तालुकात रहे है , भीम की बहन की शादी अपर भी वह गए थे , उन्होंने कहा की वारदात वाले दिन वह दिल्ली के होटल ओबरॉय में कांग्रेस के वरिष्ट नेता और विधानसभा हल्का गुरुहारसहाए से विधायक रना गुरमीत सिंह सोढ़ी के साथ एक बिजनस मीटिंग में मशरूफ थे , उन्होंने कहा की उन्हें इस घटना पर बेहद दुःख है और अगर कही पर भी मेरा या मेरे परिवार का कोई तालुक है और लोग उन्हें इस बर्बरता पूर्वक घटित घटना में दोषी मानते है तो वह जनता की अदालत में है और जनता उनका हस्र भी मृतक की तरह  कर दे .
Byte- Amit Doda [Doshi Bheem Hatyakaand]

]