DPI का बुलावा, शिक्षा की गुणवत्ता के नाम से , अध्यापक महापंचायत 6 को भोपाल में

0
1215

 

नीमच 2 दिसंबर ( गोपाल दास ) से मध्य प्रदेश के अध्यापक अपने अधिकारो के प्रति जागृत होकर जो क्रान्ति की है वास्तव में शासन / प्रशासन को सकते में लाकर रख दिया। अध्यापको की दो प्रमुख मांगो में “शिक्षा विभाग में संविलियन, एक मुश्त छटा वेतनमान ” प्रमुख है। इन मांगो के समर्थन में “आज़ाद अध्यापक संघ के नेतृत्व में प्रदेश भर में आज़ाद रथ का भ्रमण, सामूहिक स्कुल तालाबंदी, 13 सितम्बर से भोपाल में आमरण अनशन, तिरंगा यात्रा सहित कई प्रकार से लड़ाई जारी रखी गई। जिसके चलते आज़ाद अध्यापक संघ व् संयुक्त मोर्चा के इस सतत संघर्ष को देखते हुए DPI द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता के नाम से मध्य प्रदेश के समस्त अध्यापको को 6 दिसम्बर , रविवार को भोपाल हेतु बुलावा पत्र भेजा है जो अपने आप में एक अध्यापक महापंचायत होगी।प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इस महापंचायत से अध्यापको के हितों को ध्यान में रख कर अध्यापको को सौगात दी जावेगी।
प्रदेश सहित नीमच जिले के सभी अध्यापक/ अध्यापिका भी इस महापंचायत में शामिल हो इसके लिए आज़ाद अध्यापक संघ नीमच जिलाध्यक्ष चांदमल पाटीदार, संयुक्त मोर्चा नीमच जिला संयोजक मनीष तिवारी ने नीमच जिले के समस्त अध्यापक बंधुओ से अपील की है की समस्त अध्यापक साथी अधिक से अधिक तादात में भोपाल पहुंचकर ,अध्यापक हक की महापंचायत को भव्यता प्रदान करे साथ ही सभी अध्यापक साथी आज़ाद अध्यापक संघ के बैनर ,तख्तिया आदि भी साथ में लेकर आये।