अवैध कॉर्लोनाइजर पर 14 लाख जुर्माना।

0
2805

ग्वालियर। मुरार क्षेत्र के एसडीएम अखिलेष जैन ने ग्राम खेरिया पदमपुर में अवैध प्लॉटिंग करने वाले लोगों पर 14 लाख 44 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है। श्री जैन को मिली षिकायत में बताया गया था कि सर्वे नं. 115 व इससे लगी जमींन पर लक्ष्मीबाई, सतेन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह, हाकिम सिंह ने मुरम की रोड़ डालकर प्लॉट की बिक्री चालू कर दी है। यह काम वे बिना डायवर्सन व टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग की मंजूरी के कर रहे थे, इसी आधार पर श्री जैन ने बाजार मूल्य के दो फीसदी के बराबर अर्थ दंड लगाया है।