कांग्रेस अध्यक्षा ने निकाली रोष रैली

0
1207

ईदौरा 14  दिसम्बर ( गगन )  सोमवार को ब्लॉक कांग्रेस इंदौरा ने नायब तहसीलदार इंदौरा जगत राम शर्मा के माध्यम से मण्डलाध्यक्ष ओम प्रकाश कटोच की अध्यक्षता में महामहिम राष्ट्रपति को बढ़ रही महंगाई के विरोध में ज्ञापन भिजवाया है। इससे पहले ब्लॉक कांग्रेस इंदौरा ने कांग्रेस के संगठनात्मक जिला नूरपुर अध्यक्ष कर्ण सिंह पठानिया उर्फ माल्टू के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह इंदौरा से तहसील कार्यालय इंदौरा तक केंद्र नीत भाजपा सरकार द्वारा कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई को बदले की भावना करार देते हुए रोष रैली निकाली तथा केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। इस अवसर पर कांग्रेस एस. सी. सैल के जिलाध्यक्ष कमल किशोर, पूर्व प्रधान लाला गुलशन लाल, सुरेंद्र कुमार उर्फ काला, कंवर त्रिलोचन सिंह, सुरेश शर्मा, प्रताप सिंह, राजकुमार सहित कांग्रेस के अन्य गणमान्यों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। ज्ञापन सौंपते हुए उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार जनता से किए गए वादों को पूरा करे , महंगाई पर अंकुश लगाने में पूर्णतया विफल रही है तथा कांग्रेस हाईकमान व प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के विरुद्ध सत्ता का दुरुपयोग करते हुए घटिया राजनीति कर रही है तथा कांग्रेस इस घटिया राजनीति का विरोध करेगी।