कांग्रेस के दो दिग्गजों का स्वर्ग वास

0
1356

 

इंदौरा 22 दिसंबर ( गगन ) हल्का के कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रधान व् हिमाचल प्रदेश मार्किटिंग कारपोरेशन के पूर्व निदेशक चौधरी शमशेर सिंह कटोच व् उनके भाई चौधरी तिलक कटोच (एडवोकेट) व् पूर्व महामंत्री कांग्रेस का निधन हो गया शनिवार को बड़े भाई शमशेर सिंह कटोच जी निधन हो गया जिसके दुःख में छोटे भाई चौधरी तिलक कटोच जी ने भी प्राण त्याग दिए शमशेर सिंह जी का संस्कार उनके पैत्रिक गांव इन्दपुर में किया गया व् तिलक कटोच जी का संस्कार आज पठानकोट में किया गया जिससे इलाके में माहोल गमगीन हो गया इन दोनों भाइयो की अन्तष्टि में सेकड़ो लोगों ने भाग लिया गौरतलब है की दोनों सगे भाइयो ने 50 वर्षो तक पार्टी में रह कर पार्टी की सेवा की अतः दोनों दिग्गजों के स्वर्गवास से हल्का इंदौरा की कांग्रेस पार्टी को भारी झटका लगा है इन दोनों भाइयो के निधन पर पूर्व मंत्री विक्रम सिंह कटोच ,पूर्व विधायक बोध राज,नूरपुर के जिला प्रधान कर्ण सिंह पठानिया ,स्थानीय विधायक मनोहर धीमान,जिला परिषद प्रीत्यशि सुधीर सिंह कटोच,युवा नेता आकाश कटोच,समाजसेवी व् जिला पार्षद अश्वनी कटोच(मिंटू)ब्लॉक कांग्रेस अधयक्ष ओम् प्रकाश कटोच,राज्य इंटक के महामंत्री मोहिन्दर सिंह राणा ने गहरा शोक प्रकट किया है