28 वर्षीय शादीशुदा युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

0
1227

एंडोरा  3 दिसंबर (गगन ) पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत गांव मीलवां के एक 28 वर्षीय शादीशुदा युवक द्वारा वीरवार सुबह अपने घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या किए जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए अतिरिक्त थाना प्रभारी इंदौरा चैन सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस को दूरभाष पर सूचना मिली कि मीलवां गांव के प्रदीप कुमार उर्फ जीतू पुत्र ब्रह्मदास ने फंदा लगाकर इहलीला समाप्त कर ली है तथा घटना की सूचना मिलते ही वह स्वयं व ए. एस.आई रजिंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे व साक्ष्य जुटाए। पुलिस को छानबीन में पता चला कि प्रदीप कुमार हेयर ड्रेसर की दुकान चलाता था। वह पिछले लगभग 6 महीने से मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा है तथा उसका पिता चाय की दुकान चलाता है एवं वीरवार सुबह लगभग 8:30 बजे जब मृतक की माता उसके पिता को खाना देने दुकान पर गई हुई थी, जबकि उसकी पत्नी उसकी 3 साल की बेटी को स्कूल छोड़ने गई हुई थी कि पीछे से उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल नूरपुर भिजवा दिया है। डी. एस. पी. नूरपुर महिंद्र सिंह मन्हास ने मामले की पुष्टि की है।