करोड़ों रुपये की लागत से लोगों को सिंचाई सम्बंधी समस्या से निजात मिलने की उम्मीद

0
1273

इंदौरा 9 दिसंबर ( गगन ) विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत से निर्मित शाहनहर परियोजना से क्षेत्र के लोगों को सिंचाई सम्बंधी समस्या से निजात मिलने की उम्मीद बंधी थी लेकिन इंदौरा – बडुखर मार्ग पर स्थित गांव लम्मी पट्टियां के लोगों को शाह नहर से छोड़े जाने वाले पानी से उल्टा नुकसान हो रहा है। शाहनहर से अधिक मात्रा में छोड़ा गया पानी मात्र लोगों की फसलों को ही क्षति नहीं पहुंचा रहा है बल्कि पानी के ओवरफ्लो होने से पानी खेतों में तो जमा हुआ ही है साथ ही पानी उक्त मार्ग को भी नुकसान पहुंचा रहा है। यही नहीं बल्कि एक स्थान पर तो पानी ने उक्त गांव की महिला राम दुलारी के घर का रुख कर लिया है तथा पानी उनकी गौशाला में घुसने से सर्दी के मौसम में उन्हें मवेशियों को सुरक्षित अंदर रखने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संदर्भ में रोष व्यक्त करते हुए रणजीत सिंह, परमजीत सिंह, राम दुलारी, संजीव कुमार, बलराम सिंह, शमशेर सिंह, पवन कुमार, रणवीर सिंह, अनंत राम, गुरबचन सिंह, अमित कुमार, कालू, राकेश कुमार व सौरव ने बताया कि इस समस्या के बारे में विभाग को कई बार मौखिक रूप से अवगत करवाए जाने के बावजूद भी विभाग ने कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई है। उक्त लोगों ने प्रेस के माध्यम से विभाग को चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही शाह नहर विभाग ने समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए तो लोग विभाग के विरुद्ध धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।
“ मुझे आपके माध्यम से इस बारे पता चला है मैं कल ही जे. ई. को स्पॉट विजिट करने के लिए निर्देश जारी करता हूँ। लोगों की समस्या का शीघ्र ही स्थाई हल कर दिया जाएगा।
नरेश कुमार शर्मा, एस०डी०ओ० शाह नहर

 

IMG-20151207-WA0011