तेज रफ़्तार कार ने ऑटो को मारी टक्कर ,ऑटो चालक हुआ गंभीर रूप से ज़ख़्मी ।

0
1262

जंडियाला गुरु 3 दिसंबर (कुलजीत सिंह ):मिली जानकारी अनुसार आज करीब दुपहर 12 बजे जी टी रोड नज़दीक अमृतसर इंजीनियरिंग कॉलेज के पास अमृतसर की तरफ से आ रहे ऑटो नंबर पी बी 02 डी एम 9978 को पीछे से तेज रफ़्तार आ रही डस्टर गाड़ी नंबर पी बी 02 सी सी 7576 ने टक्कर मार दी ।यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो चालक ऑटो से बाहर गिर पड़ा जिसके सिर पर गंभीर चोटें आई ।उसे तुरंत इलाज के लिए मानावाला सी एच सी में दाखिल कराया गया । बाद में उसे फर्स्ट ऐड देकर गुरु नानक अस्पताल अमृतसर दाखिल कराया गया ।पुलिस ने गाडी को कब्जे लेकर करवाई शुरू कर दी है।

IMG-20151203-WA0160 (1)