भगत पूर्ण सिंह स्पेशल  स्कूल ने किया क्रिकेट की रनर अप ट्रॉफी पर किया कब्ज़ा ।

0
1264

जंडियाला गुरु 4दिसंबर (कुलजीत सिंह ):पिंगलवाड़ा सोसाइटी द्वारा चलाये जा रहे भगत पूर्ण सिंह स्कूल फॉर स्पेशल एजुकेशन द्वारा चंडीगढ़ में हुई चौथी आल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट जो कि भारत भर से स्पेशल बच्चों की टीमों के बीच हुआ । जिसमे रनर अप ट्रॉफी जीत कर पिंगलवाड़े का नाम ऊँचा किया ।इसमें कुल 10 टीमों ने भाग लिया ।और आखरी संगर्षपूर्ण मैच में रनर आप का स्थान प्राप्त कर  पिंगलवाड़ा स्पेशल स्कूल ने यह ट्रॉफी जीती ।मैचों के दौरान अच्छी खेल दिखाते हुए हमारे खिलाड़ी सूरज को सर्वोत्तम फील्डर और राजू ,मुखलाल और एक अन्य विद्यार्थी राजू को मन ऑफ़ दा मैच के तौर पर ट्रॉफी प्रदान की गई ।उन्होंने  अपने सम्बोधन में बताया कि भगत पूर्ण सिंह स्पेशल स्कूल के दो बच्चे इससे पहले भी लॉस एंजल्स अमेरिका में स्पेशल बच्चों की खेलों में सोने का एक और कांसी के दो मैडल जीत कर पिंगलवाड़े का नाम रौशन कर चुके हैं ।इसी तरह भगत पूर्ण सिंह स्कूल फॉर  डेफ के डायरेक्टर ग्रुप कैप्टन राजिन्दरपाल सिंह द्वारा गूँगे व बेहरे बच्चों के लिए पंजाबी संकेतक भाषा की पुस्तक का प्रकाशन कर गूँगे बहरों की की समाज सेवा में बड़ा योगदान पाया है ।इसके अतिरिक्त डॉ इंदरजीत कौर ने पिंगलवाड़े की उप्लब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि वर्ष 2015 में कुल 240 गरीब लावारिस और अपाहिज मरीज़ दाखिल किये गए ।और अच्छे इलाज और देखभाल के कारण 170 मरीज दाखिल हो चुके हैं ।इस मौके पर मुख्तार सिंह हॉनरेरी सेकेट्री ,राजबीर सिंह मेंबर ,डॉ जगदीपक  सिंह ,कर्नल दर्शन सिंह बावा और तिलक राज हाज़िर थे ।

downloadfile-1