सेंट फ्रांसिस स्कूल में सर्व धर्म सम्मेलन कराया गया ।

0
1211

जंडियाला गुरु 23 दिसंबर (कुलजीत सिंह) ‘जंडियाला गुरु के सेंट फ्रांसिस स्कूल में  सर्व धर्म सम्मेलन कराया गया । इसमें जैन ,सिख ,हिन्दू मुस्लिम और ईसाई धर्म के लोग शामिल हुए ।इस मौके पर फादर शाइन स्काविया थॉमस ने संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सभी धर्मों को आपस में जोड़ना और भाईचारा बढ़ाना  है । क्योंकि आज हमारे देश को इसकी बहुत जरूरत है ।कुछ विदेशी ताकतें हमारे देश को सभी धर्म के लोगों  आपसी फूट डालकर हमारे देश की अखंडता को भंग कर देश में अशांति फैलाना चाहते है।इसलिए हमें सभी धर्मो के लोगों को आपस में एकजुट रहना चाहिए ।इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर फिलसे,मुनीष जैन ,जतिंदर लाखन और समूह स्कूल स्टाफ हाजिर था ।