पड़ोसियों पर तोड़फोड़ और मारपीट के लगाए आरोप ।

0
1383

जंडियाला गुरु 24 दिसंबर (कुलजीत सिंह):तरसेम सिंह पुत्र कुंनन सिंह निवासी जंडियाला गुरु ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि बताया कि कल सुबह 9 बजे के करीब सुखविंदर सिंह उर्फ़ टावर पुत्र बलजीत सिंह ने अपने साथ 4 अज्ञात व्यक्ति को लाकर उसकी पत्नी सुखविंदर कौर की सोने की चैनी छीनने की कोशिश की और घर आकर वहाँ खड़ा मोटरसाइकिल और इनोवा गाड़ी की तोड़फोड़ की ।इसके इलावा वह अपशब्द बोले और धमकियां भी दी ।पीड़ित द्वारा इस मामले की शिकायत पुलिस चौकी को दे दी है ।