घने कोहरे की वजह से सेबों से लदा ट्रक पलटा ।

0
1133

जंडियाला गुरु 3 दिसंबर (कुलजीत सिंह ):गत रात करीब 12 बजे ट्रक नंबर आर जे 04 3107 जिसे इक़बाल नामक ड्राईवर निवासी बाड़मेर राजस्थान चला रहा था ।यह ट्रक शोपियां (जम्मू कश्मीर )से सेब लाद कर आनंद (गुजरात ) को जा रहा था ।रात को काफी घना कोहरा छाया हुआ था ।जब यह ट्रक तरनतारन जंडियाला रोड पर तरनतारन बाईपास के पास पहुंचा तो घने कोहरे छाये होने ली वजह से ड्राईवर को मोड़ पर कुछ दिखाई नही दिया ।जिसके चलते जब उसने एकदम मोड़ काटा तो गाडी की तेज रफ़्तार होने के कारण ट्रक पलट गया ।जो पलट के करीब 4 फ़ीट गहरे खेत में गिर गया ।इस हादसे में चालक तो बचाव हो गया लेकिन व्यापारी का करीब 8-से 10 लाख रुपये का नुक्सान हो गया ।बता दे कि इस मोड़ पर कई हादसे हो चुके हैं लेकिन इनको रोकने के लिए संबंधित विभाग ने कोई ठोस कदम अभी तक नही उठाया है ।लोगो की मांग है कि इस मोड़ पर कोहरे के मौसम में लाइट का प्रबंध किया जाये ।इसलिए कि हादसे की घटनाओं में कमी लाई जा सके ।