देहाती स्वे रोज़गार सिखलाई संस्था मल्लियां ने विकलांग दिवस मनाया ।

0
1177

जंडियाला गुरु 4 दिसंबर (कुलजीत सिंह ):पंजाब नॅशनल बैंक द्वारा चलाई जा रही संस्था देहाती स्वे रोज़गार सिखलाई संस्था मल्लियां ने छात्रो व स्टाफ ने विकलांग दिवस बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाया ।संस्था द्वारा अलग अलग कामों की ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे और कर चुके स्वे रोज़गार करते विकलांग कामयाब युवक लड़के -लड़कियों ने इस दिवस पर मानसिक तौर पर विकलांग युवा वर्ग के लिए प्रेरणा की मिसाल दी और काम न करने वाले की इच्छा छोड़ कर उनकी तरह लगन के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया ।संस्था के निर्देशक सरबजीत सिंह मल्ली ने इस अवसर पर हाजर कामयाब बच्चों की मिसाल देते हुए कहा कि विकलांगता हर मनुष्य में किसी न किसी रूप में विकलांगता होती है ।इस मौके पर मुख्य मेहमान चीफ मेनेजर निर्मल राय ने कहा कि लग्न और दृढ़ संकल्प के साथ इसको खत्म किया जा सकता है । बैंक के अमृतसर सर्किल के मुखी सुरजीत सिंह डिप्टी जनरल मेनेजर द्वारा ऐसे युवाओं को ट्रेनिंग देने और कारोबार स्थापित करने में हर सम्भव मदद देने का सन्देश पड़ा गया ।बच्चों को तोहफे बाँटे गए ।