Jio का 1 साल: 250 से 50 रुपए का हुआ 1 GB डाटा, देश में 3 गुना बढ़े 4G फोन

0
1442

खूनी खेल ब्लू व्हेल चैलेंज का कहर जारी है. लगातार हो रही मौत के बीच थोड़ी राहत की बात बस इतनी है कि कुछ जगहों पर समय रहते लोगों की जान बचा ली गई है. इस कड़ी में राजस्थान के जोधपुर में एक मामला सामने आया है. यहां एक लड़की ने आधी रात को पहाड़ी से झील में छलांग लगा दिया, लेकिन उसे बचा लिया गया.

जानकारी के मुताबिक, जोधपुर के मंडोर इलाके में रहने वाले एक लड़की (17) ब्लू व्हेल गेम खेल रही थी. उसने इसकी सारी स्टेज पार कर ली. सोमवार की रात उसे लास्ट टास्क के रूप में पहाड़ी से कूदकर खुदकुशी करनी थी. इसके लिए उसने रात करीब 11 बजे पहाड़ी से झील में छलांग लगा दिया. लोगों ने जैसे ही ये देखा, उसे बाहर निकाला.