कन्नौज सिपाही ने साथी को जड़ा तमाचा, SP ने किया सस्पेंड

0
1220

कन्नौज 14  दिसम्बर  (सुरजीत सिंह कुशवाहा)  जनपद के विकास खण्ड सौरिख में मतगणना स्थल पर संडे को एक सिपाही ने दूसरे सिपाही को बेवजह थप्पड़ जड़ दिया। बवाल बढ़ने से पहले लोगों ने बीच में पड़कर माहौल को ठंडा कर दिया। विभाग का मामला देख लोकल प्रशासन ने भी पूरे मामले को दबाने की कोशिश की लेकिन सिपाही के तमाचे की गूंज कानपुर में बैठे आला अफसरों को मिल गई। देर रात जोन और रेंज के अफसरों ने कप्तान से बात कर दोषी सिपाही पर कार्रवाई करने का आदेश दिया। अफसरों के आदेश पर एसपी कन्नौज ने थप्पड़ मारने वाले सिपाही को सस्पेंड कर दिया।
विकासखंड सौरिख के मतगणनास्थल पर सिपाही पुष्पेंद्र को वहीं पर मौजूद सिपाही सादिक ने बिना किसी बात पर थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ मारने के पीछे जो कहानी सामने आई उसके मुताबिक प्रधान के उम्मींदवार अंजुम बेगम के मतों की मतगणना होने वाली थी। अंजुम के पति फिरोज अपना मोबाइल लेकर अंदर प्रवेश करने लगा। तभी सिपाही पुष्पेंद्र ने अपनी ड्यूटी का निर्वाहन करते हुए फिरोज को रोक दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वहां मौजूद सिपाही सादिक ने पुष्पेंद्र ने कहा कि मोबाइल ले जाने दो, फिरोज मेरे परिचित हैं। लेकिन पुष्पेंद्र ने मना कर दिया। इस बीच सादिक ने पुष्पेंद्र के पास पहुंच उसे तमाम मीडिया वालों और आम पब्लिक के बीच थप्पड़ मार दिया। सिपाही पुष्पेंद्र ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी एसपी कन्नौज को दी। एसपी ने एसओ सौरिख को निर्देश दिए। मामला विभाग का  थानेदार और सीओ रात तक समझौते की कोशिश में लगे। करीब-करीब मामला सुलझ भी गया था। पीड़ित सिपाही ने भी कोई तहरीर नहीं दी लेकिन वाट्सअप पर चले मैसेज से जानकारी कानपुर में बैठे अफसरों को मिल गई। कानपुर के अफसरों ने एसपी कन्नौज से पूरे मामले पर बात की और दोषी सिपाही सादिक को तत्काल सस्पेंड करने का आदेश दे दिया। पूरे मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कन्नौज कलानिधि मैथानी ने कहा क दोषी सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है साथ ही देर रात प्रत्याशी के पति फिरोज को हिरासत में ले लिया गया है। उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। मतगणना ऋषि भूमि इंटर कालेज में चल रही थी। कांस्टेबल पुष्पेंद्र और सादिक की ड्यूटी कमरा नंबर नौ के बाहर थी। सादिक सौरिख थाने में तैनात है जबकि पुष्पेंद्र की पोस्टिंग छिबरामऊ थाने में है।