पंजाब जागरण मंच की ओर से मनाया एडस दिवस

0
1332

कोटकपूरा 3 दिसम्बर(मक्खन सिंह) सिवल हस्पताल कोटकपूरा में पंजाब जागरण मंच जिला फरीदकोट और फिकसिंग सलयुशन कंपनी की तरफ से ईटरनेशनल एडस दिवस मनाया गया जिस मे लोगों को एडस की बीमारी के बारे में जानकारी दी इस मोके मुख्य मेहमान श्री श्री 108 स्वामी हरी गिरी जी महाराज और विशेष मेहमान श्री नरेन्द्र बंसल चेयरमैन सदा राम बंसल गरुप, सूबा प्रधान उदहे रंदेव, पंजाब बल्लड गरुप राजीव मलिक, सुशील बंसल और दीपिंदर कुमार हाजिर थे।