L C P A की मीटिंग ब्यापारिक वर्ग के लिए सोने पे सोहागा जैसा वरदान साबित,

0
1436

लुधियाना 28 नवम्बर (सी एन आई) लुधियाना में ब्यापार से सम्बन्धित अनेक ब्यापारिक संस्थाए कार्य कर रही है लेकिन अगर आपने ब्यापार के साथ ही समाजिक कार्य भी किये जाये तो इस से न केवल परमात्मा का आशीर्वाद बल्कि अनेक सहयोगियों की दुवाये भी साथ में मिलती है ऐसे ही कार्य कर रही L C P A के समय समय पर मीटिंगों के दौरान प्रसाशनिक अधिकारी व् समाजिक सेवाओं के प्रतिनिधियों को आमंत्रित करते हुए अनेको जानकारिया हासिल करने से सभी मीटिंग ब्यापारिक वर्ग के लिए सोने पे सोहागा जैसा वरदान साबित हो रहा है गत दिनों ब्यापारी वर्ग के अध्यक्ष श्री हरकेश मित्तल की अध्यक्ष्ता में L C P A की छठी मीटिंग के दौरान अधिकतर ब्यापारी वर्ग आपने परिवारों के साथ इस मीटिंग में शामिल हुए इस मीटिंग में U S A से ट्रेनिंग हासिल कर डी एम् सी से कैंसर के स्पेस्लिस्ट डॉ दविंदर पाल सूद,, C G M डॉ गुरप्रीत कौर की और से मीटिंग में पहुंचे ब्यापारी वर्ग को कैंसर से पीड़ित रोगियों के बचाव के लिए जानकारी दी गई, बेरोजगार युवाओ को रोजगार की अवसर प्रदान करवाने की लिए डॉ नरेन्द्र गुप्ता डायरेक्टर C I C U ने भी सभी ब्यापारियों को युवाओ की बेरोजगारी को दूर करते हुए रोजगार हुए समाजिक सेवाओं की प्रति जिम्मेदारी का अहसास भी करवाया, इस अवसर पर विशेष निमंत्रण पर कांग्रेस विधायक कवलजीत कड़वल भी उपस्थित थे