कैप्टन अमरेंद्र सिंह का लुधियाना पहुंचने पर कार्यकर्ताओ ने किया गर्मजोशी के साथ स्वागत

0
1560

लुधियाना 3 दिसंबर (इन्दु) दिल्ली कांग्रेस हाई कमान द्वारा पंजाब कोंग्रस की कमान महाराजा कैप्टन अर्मेन्दर सिंह के पास आने के बाद पार्टी में एक नया जोश आ गया हैं और जिस तरह 2017 के चुनाव नजदीक आ रहे रहे हैं उसी को देखते हुए लुधियाना के कायकर्ताओं ने दविंदर शर्मा बिट्टा PPSC व् उन के सेंकडो की संख्या में पहुंचे समर्थको ने शेरपुर चोंक में कैप्टन अमरिंदर सिंह का लुधियाना पहुंचने पर गर्म जोशी के साथ फूल मालाये पहना कर स्वागत किया उस की सभी और से भारी सराहना की जा रही हैं इस अवसर पर हमारी सवाददाता को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया की बादल सरकार हर कार्य में फेल हो चुकी हैं और युवा निराश हो चूका हैं पंजाब की युवा शक्ति को नशे की दल दल ने तबाह कर के रख दिया हैं शर्म आती हैं सरकार पर की रैली में शराब बाँट कर जिस तरह अपनी नाकामियो को बादल सरकार छुपा रही हैं उस का हर कांग्रेस कार्यकर्त्ता चुनावो में मुह तोड़ जवाब देगा दविंदर शर्मा बिट्टा PPSC ने कहा बादल सरकार को नकारते हुए जनता ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री बनाने का मन बना लिया हैं और पंजाब कांग्रेस 2017 के चुनावो में जनता को बादल सरकार से मुक्ति दिलवाएगी इस अवसर पर बिट्टा के साथ संजीव, हरमन ,राजेश कुमार राजू भी उपस्थित थे

दूसरी तरफ लुधियाना रेलवे स्टेशन पर शताब्दी एक्सप्रेस में भी निगम पार्षद अस्वनी शर्मा के नेतृत्व में पहुंचे कार्यकर्ताओ ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह का रेलवे स्टेशन लुधियाना पहुंचने पर जिस तरह युवा शक्ति की और से एकता का प्रदर्शन किया गया उस से कार्यकर्ताओ में एक नया जोश देखने को मिला इस प्रदर्शन को देखते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा की जिस जोश के साथ लुधियाना कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता एक शक्ति बन कर अश्वनी शर्मा के साथ पहुंचे हैं उस से ये निश्चित हैं की अब बादल सरकार का पतन होकर रहेगा हैं इस अवसर पर दविंदर शर्मा बिट्टा PPSC डा बलकार सिंह राजपूत महा सचिव पंजाब किसान सेल, संजय शर्मा ब्लॉक प्रधान वरिंदर कुमार , हरमन राजेश कुमार राजू भी उपस्थित थे

DSC04003