जमीन कब्जा मुक्ति के लिए आमरण अनशन पर बैठी युवती को पुलिस ने बल पूर्वक भेजा थाने

0
1480

मऊ 14  दिसंबर ( मोहमद अरशद  पिछले 26 दिन से कलेक्ट्रेट में अपनी जमीन को दबंगो के कब्जे से मुक्त कराने की आस लिए  अपनी माँ के साथ धरने पर बैठी  रम्भा यादव को सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में बल पूर्वक महिला पुलिस ने थाना भेजा गया।
ज्ञात हो की पिछले 18 नवम्बर से न्याय के लिए धरने पर अपनी माँ के साथ बैठी रम्भा यादव पिछले 6 दिसम्बर से आमरण अनसन शुरू कर दी थी।