मऊ 3 दिसंबर (महोमद अरशद) सरायलखनसी थाना क्षेत्र के पहसा चट्टी के पास बोलोरो अनयंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में गिरी।बोलोरो में बैठे सभी लोग बाल-बाल बच गए जिसमे दो को हल्की चोटे आई है।चालक गाडी छोड़कर मौके से फरार हो गया। दोनों घायलो को ईलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।