जल्द ही समस्या का निदान सम्भव-अहमद हसन
जिला स्तर से लेकर केन्द्रीय स्तर तक समस्याओं के निदान हेतु अपना प्रयास जारी रखुँगा-अरशद जमाल
मऊनाथ भंजन५ दिसंबर ( महोमद अरशद ) आज एक प्रेस रिलीज जारी कर पूर्व पालिका अध्यक्ष श्री अरशद जमाल ने बताया कि उन्होंने गत दिनों लखनऊ में व्यक्तिगत रूप से प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री मा0 अहमद हसन से मुलाकात कर ज्म्ज् उत्तीर्ण बेरोजगार उर्दू मोअल्लिम के बारे में बात-चीत की है। ज्ञातब्य रहे कि अरशद जमाल ने मा0 अहमद हसन के बेसिक शिक्षा मंत्री बनते ही पत्र लिखकर ज्म्ज् उत्तीर्ण बेरोजगार उर्दू मोअल्लिम की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया था। गत दिनों श्री जमाल ने मंत्री जी से मिलकर बात-चीत के दौरान उनसे आग्रह किया है कि उक्त अर्ह शिक्षित बेरोजगार अपनी मोअल्लिम उर्दू की मुलाजमत की आस संजोये हुये दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं पर उनका मामला हल नहीं हो पा रहा। इससे उर्दू समाज में सरकार से मायूसी बढ़ रही है इस लिये आप अपने स्तर से प्रयास करें। इस पर उन्होंने श्री जमाल को आश्वस्त करते हुये कहा कि इस समस्या के हल की दिशा में कार्यवाही जारी है। मंत्री जी ने बताया कि आपका पत्र मिलते ही मैंने इस पर होम वर्क आरम्भ कर दिया है। इस सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में 4280 पदों में से बचे हुए 1938 पदों पर भर्ती करने में कानूनी दिक्कतें आ रही हैं जिसे हल करने के प्रयास तेजी से किये जा रहे हैं। श्री अहमद हसन ने कहा कि इससे पहले शीघ्र ही उर्दू अध्यापक के नये स्वीकृत 3500 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत चुनाव के चलते प्रदेश में आचार संहिता लागू है। इसके समाप्त होते ही आवेदन के लिये विज्ञापन जारी हो जायेगा। इसके इलावा मंत्री जी ने बताया कि अब से 10000 उर्दू अध्यापकों की भर्ती का लक्ष्य है जिसे जल्द ही पूरा किया जायेगा।
श्री जमाल ने बताया कि बेसिक शिक्षा मंत्री के साथ हुयी बात-चीत सकारात्मक रही। उनके अन्दर उर्दू के लिये बहुत कुछ करने का मजबूत इरादा दिखा। मंत्री जी ने जिस संजीदगी से सारी बातें सुनीं और आत्मविश्वास के साथ आश्वासन दिया इससे जाहिर होता है कि जल्द ही मोअल्लिम उर्दू और समाज को नये साल का एडवांस तोहफा मिलने जा रहा है। अरशद जमाल ने अपनी प्रेस रिलीज मंे कहा है कि मेरे साथ मेरी जनता के प्यार और सहयोग के चलते ही मंत्री जी ने मेरी बातों को पूरी तवज्जोह से सुना और इसके सकारात्मक हल का आश्वासन भी दिया है। यदि मुझे इसी तरह आपका प्यार और सहयोग प्राप्त रहा तो जिला स्तर से केन्द्र सरकार के स्तर तक की कोई भी समस्या हुयी उसका समाधान करने की अपनी कोशिश जारी रखुँगा।
जल्द ही समस्या का निदान सम्भव-अहमद हसन
जिला स्तर से लेकर केन्द्रीय स्तर तक समस्याओं के निदान हेतु अपना प्रयास जारी रखुँगा-अरशद जमाल
मऊनाथ भंजन५ दिसंबर ( महोमद अरशद ) आज एक प्रेस रिलीज जारी कर पूर्व पालिका अध्यक्ष श्री अरशद जमाल ने बताया कि उन्होंने गत दिनों लखनऊ में व्यक्तिगत रूप से प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री मा0 अहमद हसन से मुलाकात कर ज्म्ज् उत्तीर्ण बेरोजगार उर्दू मोअल्लिम के बारे में बात-चीत की है। ज्ञातब्य रहे कि अरशद जमाल ने मा0 अहमद हसन के बेसिक शिक्षा मंत्री बनते ही पत्र लिखकर ज्म्ज् उत्तीर्ण बेरोजगार उर्दू मोअल्लिम की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया था। गत दिनों श्री जमाल ने मंत्री जी से मिलकर बात-चीत के दौरान उनसे आग्रह किया है कि उक्त अर्ह शिक्षित बेरोजगार अपनी मोअल्लिम उर्दू की मुलाजमत की आस संजोये हुये दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं पर उनका मामला हल नहीं हो पा रहा। इससे उर्दू समाज में सरकार से मायूसी बढ़ रही है इस लिये आप अपने स्तर से प्रयास करें। इस पर उन्होंने श्री जमाल को आश्वस्त करते हुये कहा कि इस समस्या के हल की दिशा में कार्यवाही जारी है। मंत्री जी ने बताया कि आपका पत्र मिलते ही मैंने इस पर होम वर्क आरम्भ कर दिया है। इस सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में 4280 पदों में से बचे हुए 1938 पदों पर भर्ती करने में कानूनी दिक्कतें आ रही हैं जिसे हल करने के प्रयास तेजी से किये जा रहे हैं। श्री अहमद हसन ने कहा कि इससे पहले शीघ्र ही उर्दू अध्यापक के नये स्वीकृत 3500 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत चुनाव के चलते प्रदेश में आचार संहिता लागू है। इसके समाप्त होते ही आवेदन के लिये विज्ञापन जारी हो जायेगा। इसके इलावा मंत्री जी ने बताया कि अब से 10000 उर्दू अध्यापकों की भर्ती का लक्ष्य है जिसे जल्द ही पूरा किया जायेगा।
श्री जमाल ने बताया कि बेसिक शिक्षा मंत्री के साथ हुयी बात-चीत सकारात्मक रही। उनके अन्दर उर्दू के लिये बहुत कुछ करने का मजबूत इरादा दिखा। मंत्री जी ने जिस संजीदगी से सारी बातें सुनीं और आत्मविश्वास के साथ आश्वासन दिया इससे जाहिर होता है कि जल्द ही मोअल्लिम उर्दू और समाज को नये साल का एडवांस तोहफा मिलने जा रहा है। अरशद जमाल ने अपनी प्रेस रिलीज मंे कहा है कि मेरे साथ मेरी जनता के प्यार और सहयोग के चलते ही मंत्री जी ने मेरी बातों को पूरी तवज्जोह से सुना और इसके सकारात्मक हल का आश्वासन भी दिया है। यदि मुझे इसी तरह आपका प्यार और सहयोग प्राप्त रहा तो जिला स्तर से केन्द्र सरकार के स्तर तक की कोई भी समस्या हुयी उसका समाधान करने की अपनी कोशिश जारी रखुँगा।