विक्लांग संघर्ष सेवा समिति द्वारा आज नगर पालिका के कम्युनिटी हाल में अन्तर्राष्ट्रीय विश्व विक्लांग दिवस समारोह आयोजित

0
1409

मनुष्य को अपंग अथवा किसी अंग से वंचित करने पर दूसरी अद्वितीय क्षमता प्रदानकरता है ईश्वर-अरशद जमाल
मऊनाथ भंजन 09 दिसम्बर ( मोहमद अरशद ) को विक्लांग संघर्ष सेवा समिति द्वारा नगर पालिका के कम्युनिटी हाल में एक अन्तर्राष्ट्रीय विश्व विक्लांग दिवस समारोह के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अरशद जमाल ने विक्लांगों को जाड़े से राहत पहुँचाने के लिये रजाई वितरित की।
इस अवसर पर उपस्थित विक्लांग जनों को सम्बोधित करते हुये अरशद जमाल ने कहा कि आप लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है क्यों कि आपके साथ पूरा समाज और समाज के साथ हम भी खड़े हैं। श्री जमाल ने कहा कि ईश्वर जब मनुष्य को अपंग अथवा किसी अंग से वंचित करता है तो उसे दूसरी अद्वितीय क्षमता प्रदान करता है। उन्होंने सभी को हर सम्भव मदद देने की बात करते हुये कहा कि आपका संगठन मजबूत है जो आपकी समस्याओं को लेकर संर्घर्षरत् है। उन्होंने संघ सेवा समिति के जिम्मेदारों से कहा कि आप अपनी समस्याओं के बारे में हमसे मिल कर हमें अवगत करायें उसके समाधान का प्रयास किया जायेगा। श्री जमाल ने कहा कि सरकारी स्कीमों का लाभ पाने में भी आने वाली दिक्कतों से हमें अवगत करायें। श्री जमाल ने नगर पालिका की जानिब से गरीब विक्लागों को लिहाफ वितरित किया और पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बताया कि नगर पालिका में कम्बल उपलब्ध होते ही उसे भी इन्हें दे दिया जायेगा।
भीम राजभर ने अपने उद्गार में कहा कि व्यक्ति का आत्म विश्वास शरीर से नहीं बल्कि मन से आता है। इस लिये आपको दृढ़ सकल्प कर अपने लक्ष्य को भेदते हुये देश की सेवा करनी है।
इस अवसर पर प्रबन्धक कमेटी-राजेश कुमार, जिलाध्यक्ष-रविन्द्रनाथ, राम आशीश यादव, सरवर बेलाल, आनन्द कुमार, राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे। संचालन विजय कुमार ने किया।

Mau Communiti Hall mein Viklong Samaroh mien Arshad Jamal (4)