मोगा नारकोटिक सेल ने 1.5 करोड़ की हीरोइन के साथ दिल्ली  निवासी व्यक्ति को किया काबू

0
1513

​मोगा  14  दिसमबर (गुरदेव भाम) मोगा के नारकोटिक सेल ने बड़ी सफलता हासिल की है उनके द्वारा एक दिल्ली  निवासी व्यक्ति को 270 ग्राम हीरोइन के साथ काबू किया गया है जिसकी अंतरराष्ट्री कीमत 1.5  करोड़के करीब है पुलिस द्वारा आरोपी को कोर्ट में पेश करके इसका पुलिस रिमांड हासिल किया गया है तांकि इस मामले में और खुलासा किया जा सके हालांकि इस मामले में आरोपी ने कहा की मुझे हीरोइन सप्लाई करने के लिए 20 हजार का लालच दिया गया था ।  और इस मामले का मास्टर माइंड जयपुर जेल में है ।  मोगा के नारकोटिक सेल की टीम द्वारा मोगा के चंडीगढ़ हाईवे पर नाके बंदी के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति को शक केआधार पर रोककर जाँच पड़ताल की तो उसके कब्ज़े से 270 ग्राम हीरोइन काबू की गई जिसकी अंतरराष्ट्री कीमत 1.5 करोड़ के करीबहै और आरोपी पर एन.डी.पी.एस एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर लिया गया है और जाँच में आरोपी खालिद अली  ने बताया की यहजिस व्यक्ति का सामान बेचने आया था वह जयपुर जेल में है और इस मामले की आगे की जाँच जारी है