मोगा में पहुंचे पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन अजमेर सिंह लखोवाल, किसानो के साथ की मीटिंग

0
1584

 

    • मोगा  20 दिसमबर (​गुरदेव भाम) मोगा में पहुंचे पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन अजमेर सिंह लखोवाल, किसानो के साथ की मीटिंग और किसानो की फसलो केमुआवजे के लिए 18 फ़रवरी को पंजाब व् हरियाणा के किसानो को चंडीगढ़ में इकठा किया जायेगा और किसानो की मुआवजे कीमांगे मनवायी जाएगी और 17 मार्च को केंदर में जाकर स्वामी नाथन रिपोर्ट को लागु करवाने के लिए संगर्ष किया जायेगा और राजनाथ सिंह ने बी.जी.पी की सरकार बनने से पहले वायदा किया था की हमारी सरकार बनने पर स्वामी नाथन रिपोर्ट लागु करवाईजाएगी मगर अब जवाब दिया जा रहा है और इसके लिए हम संगर्ष करेंगे और आने वाले दिनों में सभी ज़िलों के किसानो के साथमीटिंग करके मेम्बरशिप कार्ड बांटे जायेगे और जिन किसानो द्वारा ललकार रलिया की जा रही है हम उनके साथ नही है । लखोवाल ने कहा की मेरी चेयरमैन पद को लेकर बाते की जाती है अगर चाय बेचने वाला परधान मंत्री बन सकता है तो मै चेयरमैन क्यों नही और मै भी परधान मंत्री बनाना चाहता हु