मोगा में कांग्रेस की फुट बाजी खुलके सामने आया

0
8544

मोगा में कांग्रेस की फुट बाजी खुलके सामने आया, कांग्रेस पार्टी की पूर्व मंत्री डॉक्टर मालती थापर द्वारा कांग्रेस पार्टी के पूर्व मंत्री दर्शन सिंह बरार व् उसके बेटे कमलजीत सहित और 3-4 लोगो पर किसी पर्दशन के दौरान गाली गलोच व् अश्लील शब्द बोलने के तहत मामला दर्ज करवाया गया है फिलहाल पुलिस द्वारा 354,509 व् 34 IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है ।इस मौके पर एस.एस.पी मुखविंदर सिंह ने बताया की कुछ दिन पहले कांग्रेस पार्टी के लोगो द्वारा बी.जे.पी पार्टी के खिलाफ पर्दशन किया जा रहा था उस दौरान डॉक्टर मालती थापर को दर्शन सिंह बरार व् उसके बेटे द्वारा गलत शब्दावली डॉक्टर मालती थापर को कहि गई जिसकी शिकायत के आधार पर दर्शन सिंह बरार उसके बेटे कमलजीत सिंह पर सेक्शन 354,509 व् 34 IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है । इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के नेता हरजोत सिंह कमल ने कहा की बठिंडा रैली के बाद  और रैली में इतना रश होने के बाद हमे पता था की कुछ ना कुछ गलत होगा और यह घटना बहुत दुखद घटना है और में कांग्रेस हाई कमांड को रिक्वेस्ट करुगा की इस मामले को बैठकर सुलझा लिया जाये ।