प्रतिभा निखार समिति बैठक, 20 को फुलपुरा में

0
1258

नीमच  14 दिसम्बर (गोपालदास बैरागी) – प्रतिभा मानव मात्र में निहित है , बस जरूरत है तो उचित समय पर छुपी प्रतिभा को अवसर प्रदान कर निखारने की।
इसी बात को ध्यान में रखकर जन सेवार्थ हेतु “प्रतिभा निखार समिति” जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में छुपी हुयी प्रतिभाओ को उचित अवसर प्रदान करने हेतु, भ्रूण हत्या रोकथाम हेतु, शिक्षा की जीवन में महती भूमिका हेतु, स्वास्थ्य के प्रति सजगता, बाल विवाह रोकथाम के प्रयास, छात्र छात्राओ हेतु निशुल्क प्रतियोगिता परीक्षा, निःशुल्क बेरोजगार सेमीनार, पौधारोपण, बेटी बचाओ आदि कई उद्देश्य लेकर “प्रतिभा निखार समिति” के माध्यम से समाज सेवा हेतु निशुल्क परमार्थ हेतु क्षेत्र के जांबाज युवाओ द्वारा अहम पहल की जा रही है।
इस समिति के निःस्वार्थ सेवा के इस संकल्प से भविष्य में क्षेत्र को काफी हद तक फायदा होगा। व् क्षेत्र की ग्रामीण प्रतिभाये जो अपर्याय कारणों के चलते छुपी हुयी है इस समिति के सहयोग व् प्रयास से निखर कर सामने आएगी।
इस समिति में निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले समाज सेवी, तन मन धन से सहयोग प्रदान कर सदस्य बन सकेंगे। समाज के कल्याण व् समाज के सर्वांगीण विकास में “प्रतिभा निखार समिति” पूर्ण रूप से निस्वार्थ भाव से सेवा प्रदान करेगी। आगामी 20 दिसंबर 2015 , रविवार को प्रातः 11 बजे , श्री चमत्कारी हनुमान मंदिर परिसर फुलपुरा में समिति के पदाधिकारियो की अहम बैठक होगी। जिसमे क्षेत्र में नए उद्देश्य व् उमंग के साथ नेक शुरुआत हेतु योजना तय की जावेगी।