स्कूल के बच्चे ज्ञापन देने के लिए करते रहें cmo का इंतजार

0
1339

नीमच – 17 दिसम्बर (गोपालदास बैरागी)- सफाई व्यवस्था को लेकर न्यू इंद्रानगर विजडम  हाई स्कूल के बच्चे स्कूल के आस-पास सफाई नहीं होने के कारण उस के संबंध में ज्ञापन देने के लिए स्कूल के बच्चे नगर पालिका कार्यालय पर पहुंचे ज्ञापन cmo श्रीमती प्रधान को देना चाहते थे स्कूली बच्चे लगभग एक घंटे तक इंतजार करते रहें cmo श्रीमती प्रधान नगर पालिका कार्यालय नहीं पहुंचती इस मौके पर पार्षद योगेश प्रजापति एवं मोनू लोक्स भी उपस्थित थे ज्ञापन किसै दिया जाए दौपहर तीन बजै पुरा कार्यालय खाली ,था कोई भी वरिष्ठ अधिकारी कार्यालय में उपस्थित नहीं था ऐसी परिस्थिति में नीमच के स्थानी पत्रकारों ने भी कार्यालय का मुआइना किया कार्यालय के सभी कमरै खाली पड़े थे स्कूली बच्चे ज्ञापन देना चाहते थे कोई वरिष्ठ अधिकारी नहीं होने के कारण स्कूली बच्चे वहां पर चपरीसी को ज्ञापन देना चाह रहे थे इसी बीच नगरपालिका के अधिकारी गजेंद्र माहैश्वरी नगर पालिका पहुंचे तब यह ज्ञापन स्कूल की बालिकाओं ने उंहें दिया कार्यालय में अधिकारी कर्मचारी नहीं मिलने के कारण पार्षद योगेश प्रजापति एवं मोनू लोक्स नै काफी नाराजगी व्यक्त की  कुछ कर्मचारियों से पूछा कि कर्मचारी कहां है लेकिन किसी ने भी संतोष जनक जवाब नहीं दिया स्कूल की बालिकाएं श्रीमती सविता प्रधान से मिलना चाहती थी उपस्थित पार्षद योगेश प्रजापत एवं मोनू लोक्श ने कहा कि कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित नहीं रहते हैं इसका मुद्दा हम परिषद की बैठक में उठाएंगे इन दोनों पार्षदों का कहना था कि कर्मचारियों के उपस्थित नहीं रहने पर आम जनता अपने काम के लिए भटकती रहती है l