दिनों दिन विक्राल होती जा रही कंजर समस्या बीती रात खेजडीया में बोला धावा ग्रामीण खासे परेसान

0
1304

 

निमच 05 दिसम्बर (गोपालदास बैरागी) – दिनों दिन कंजरों के आतंक से ग्रामीण काफी परेसान हो रहे हे और इसी बिच पुलिस प्रसासन भी कमजोर पड़ता क्यों की कंजर तितरोद तथा आसपास क्षेत्र में कई वारदातो को अंजाम दे चुके हे बीती रात कंजरों ने एक दुकान के ताले तोड़ कर वहा धावा बोलने की कोसिस की लेकिन यहा भी वे नाकामयाब हुए और ग्रामीणो के आने से भाग निकले सुचना मिलने पर सीतामऊ पुलिस भी मोके पर पहुची लेकिन चोरो का कोई सुराग नही मिल पाया गांव खेजडीया में एक पुलिस चोकी भी हे लेकिन वहाँ एक लेडलाइन फ़ोन नही होना बड़ी बेरुखी की बात हे थोड़े थोड़े दिन में चोकी का स्टाप चेंज होता रहता हे तो लोगो को शेत्र में हो रही घटनाओ की जानकारी देने में भू काफी दिक्कत आती हे आज भी श्री हरिसिंह परमार के निर्देसन पर सीतामऊ थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ खेज़डीया पहुचे और क्षेत्र ने हो रही घटनाओ से नाराज ग्रामीणों को समझा कर बाजार खुलवाया कंजर समस्या पुलिस के लिए दिनों दिन विक्राल होती जा रही हे और क्षेत्र में कई वारदातो को अंजाम देने के बाद भी आज तक कोई ठोस कारवाही नही हो सकी क्षेत्र की जनता पुलिस अधीक्षक से अपील करती हे के राजस्थान तथा mp की सिमा से सटा चम्बल क्षेत्र ने राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर एक कंजर अभियान चलाया जाये तथा दोषियों पर उचित कारवाही की जाये ताकि क्षेत्र की जनता का मनोबल पुलिस प्रसासन पर बना रहे !