अटल जी के जन्म दिवस व मंगल पटवा की स्मृति में 25 दिसंबर को कुकडेश्वर में रक्तदान

0
1146

निमिच 5 दिसम्बर (गोपालदास बैरागी ) जनप्रतिनिधियों सहकारिता से जुड़े जनप्रतिनिधियों एवं सहकारी कर्मियों की संयुक्त बैठक से ही सहकारी विकास संभव है । इन बैंठको के माध्यम से सामजस्य पूर्ण चर्चाओं के द्वारा विभिन्न योजनाओं के क्रियांवयन में आने वाली समस्याओं का हल मिलता है साथ ही प्रक्रियाओं के सरलीकरण में भी सहायता मिलती है। उक्त संबोधन जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष मदन लाल राठौर ने कुकडेश्वर में आयोजित संयुक्त बैठक में दिया । आपने आगे कहा की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के क्रियांवयन में सरल प्रक्रिया अपनाई जा रहे हैं । श्री राठौड़ ने जानकारी दी की पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस के अवसर पर एवं जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय श्री मंगल पटवा की स्मृति में 25 दिसंबर को कुकडेश्वर में महा रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है जिसके साथ व्रहद सहकारी सम्मेलन भी आयोजित होगा । महा रक्तदान शिविर में बैंक शाखा कुकड़ेश्वर एवं रामपुरा के अंतर्गत आने वाले आठ सहकारी संस्थाओं की सहभागिता होगी । बैंक अध्यक्ष श्री राठौर ने बैठक की कार्यसूची पर विस्तृत चर्चा की जिसके अंतर्गत कृषि ऋणों की समीक्षा में मांग व वसूली के प्रतिशत की जानकारी ली। अकृषि कालातीत ऋण के प्रकरणो की वसूली की समीक्षा की। धारा 84 , 85 के प्रकरणों की समीक्षा की गई जो की वसूली से संबंधित होते है। खाद – बीज भंडार, वितरण की समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत स्वीकृत प्रकरणों के वितरण एवं वसूली की समीक्षा की गई । संयुक्त देयता समूहो के गठन, उन्हे ऋण वितरण एवं तैयार ऋण प्रकरणों की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा की गई। व्यवसाय वृद्धि के दृष्टिकोण से अमानत व्रद्धि की समीक्षा की गई । शत् प्रतिशत कृषको को प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं से जोड़े जाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में शंकरलाल मालवीय भाजपा मंडल अध्यक्ष कुकडेश्वर , उज्जवल पटवा भाजपा मंडल महामंत्री , रामचंद्र गंगवाल भाजपा नगर अध्यक्ष , सुरेश रूपरा अध्यक्ष कृषि उपज मंडी नारायणगढ़ ने प्रमुख रूप से भाग लिया । इनके अतिरिक्त आठ सहकारी संस्थाओं के अध्यक्ष , बैंक प्रतिनिधि , संस्था प्रबंधक व संस्था कर्मचारियों ने भी बैठक की कार्यवाही में भाग लिया। इनके अतिरिक्त मंदसौर से आए श्री एन.यु .सिद्दीकी बैंक मुख्य कार्यपालन अधिकारी , श्री आई. एच. मंसूरी क्षेत्रीय अधिकारी , श्री लोकेंद्र जैन रक्तदान समन्वयक ने भी बैठक के संचालन में अपनी भूमिका निभाई। बैठक का संचालन भाजपा नेता उज्जवल पटवा द्वारा किया गया। स्मरणीय है कि मध्यप्रदेश भाजपा के आह्वान पर यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के सफलतम कार्यकाल की दसवीं वर्षगांठ पर सेवा प्रकल्प अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । इसी कड़ी में दिनांक 29 नवंबर 2015 को गरोठ में महा रक्तदान शिविर व व्रहद सहकारी सम्मेलन का आयोजन किया गया था । इस प्रकार के कार्यक्रम एक माह की अवधि में आयोजित होंगे और कुकडेश्वर का कार्यक्रम भी इसी एक माह की अवधि में आयोजित किया गया है ।