OLX पर एसी बेचने का झांसा देकर महिला से ठग लिए 11 हजार रुपये Ludhiana News

0
1492

लुधियाना। ओएलएक्स एप पर एक ठग ने एसी बेचने के नाम पर एक महिला से 11 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर ली। पीड़‍िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की। महिला ने बताया कि आरोपित ने खुद को फौजी बताया था और आर्मी की कैंटीन से खरीदा हुआ एसी बताकर बेचा दिया था। थाना डिवीजन नंबर दो पुलिस ने फील्ड गंज निवासी सीमा रानी की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

शिकायतकर्ता सीमा रानी के मुताबिक उसने एक एसी खरीदना था। जिसके चलते उसने ओएलएक्स पर सर्च किया। इस दौरान व्यक्ति ने अपने एसी की फोटो ओएलएक्स पर डाली हुई थी। जब उससे सीमा रानी ने संपर्क किया तो उसने बताया कि वह एक सैनिक है और उसने आर्मी की कैंटीन से एसी खरीदा था। लेकिन वह अब इस एसी को सस्ते दाम पर बेचना चाहता है। अंत में एसी का सौदा 11 हजार दो सौ रुपये में तय हो गया।

सीमा रानी ने पेटीएम के जरिये उसके अकाउंट में नकदी डाल दी। लेकिन उसके बाद न तो उसे एसी मिला और न पैसे। जब व्यक्ति से सम्पर्क करने की कोशिश की तो उसके बारे में कोई पता नहीं चल पाया। सीमा रानी ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी। थाना डिवीजन नंबर दो पुलिस ने सीमा रानी की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश करनी शुरू कर दी है।