पेट्रोलिंग पर बाईक से निकले SSP मनु महाराज , दो पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

0
1481

पटना 12 दिसंबर ( सौरभ कुमर )  देर रात राजधानी की तस्वीर को समझने पुलिस कप्तान मनु महाराज खुद बाईक से सड़कों पर निकल पड़े. राजधानी की हाड़ कंपाती ठंड में एसएसपी ने गश्ती के लिए सरकारी चार पहिया की जगह बाईक का सहारा लिया और कोई चेहरा पहचान न सके इस लिए रूमाल को चेहरे पर नकाब का रूप दे डाला. बाइक सवार एसएसपी ने अपनी पहचान छिपा रखी थी और कानों कान इसकी खबर न तो पेट्रोलिंग में लगे पुलिसकर्मियों को थी और ना ही किसी और को. जक्कनपुर थाने के निरीक्षण से एसएसपी ने शुरुआत की और इस दौरान सड़कों पर कई लफंगों और अपराधियों से भी उनका सामना हुआ. लापरवाह पुलिसकर्मियों को जहां एसएसपी की कड़ी फटकार मिली वहीं कई अपराधी कानून के हत्थे भी चढ़े. जांच के दौरान ठंड से बचने के लिए सर पे पुलिस की टोपी की बजाए ओवर कोट का कैप लगाने वाले एक जवान को पुलिस कप्तान ने जम कर डांट पिलाई. कई आम लोग राजधानी में पुलिसिंग की इस पहल को कौतूहलवश देख रहे थे. रात को गश्ती पर निकले एसएसपी ने अपने इस गुप्त पेट्रोलिंग के दौरान दो लापरवाह पुलिसकर्मियों को निलंबित भी कर दिया.एसएसपी मनु महाराज की मानें तो उनका यह अभियान उस समय तक जारी रहेगा जब तक की लापरवाह पुलिसकर्मी सतर्क न हो जायें और राजधानी की विधि व्यवस्था चुस्त दुरुस्त न दिखने लगे. पुलिस ने एसएसपी की पहल को तेज करते हुए ही खदेड़ कर तीन लोगों को बाईक पर ट्रिपलिंग करते और शराब की बोतल के साथ धर दबोचा.